छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत बैहार में पंजीकृत युवा संगठन का हुआ गठन

आरंग। राष्ट्रीय राज मार्ग के समीप ग्राम पंचायत बैहार में ग्रामीण एकता युवा संगठन पं. क्र.7326 का गठन हुआ जिसमें उपस्थित समस्त युवा सदस्यों द्वारा पदाधिकारीयों का चयन किया गया जिसके सलाहकार पद हेतु शब्दशरण साहू, चन्द्रविजय साहू अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष हेमंत साहू,सचिव गोपी यादव, कोषाध्यक्ष हेमंत कंसारी, सहसचिव किशन साहू,सदस्य गण अश्विनी साहू, रुस्तम बंजारे,लोकेश यादव,रोहित कुमार, निरंजन, हिमांशु साहू,ओमसुंदर को चयनित किया गया

“ग्रामीण युवा एकता संगठन” के प्रथम कार्य के रूप में युवाओं के कौशल विकास एवं खेल के भावना को प्रोत्साहित करने श्रम दान कर किया गया जागरूक

स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार शारीरिक,मानसिक, कामकाज, पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है।

युवाओं ने वृक्षारोपण कर वृक्षों के रख-रखाव,सुरक्षा व्यवस्था कर पर्यावरण का संतुलन को बनायें ऱखने में अपने योगदान देंने के लिये शपथ ली

इसी दौरान नवयुवकों के खेल के भावना को प्रोत्साहित करने सरपंच श्रीमति गीता साहू उपसरपंच नन्द कुमार यादव सहित वार्ड पंचों ने खेल सामग्री भेंट किया

संगठन के अध्यक्ष चन्द्रविजय साहू ने बताया मैदान दुरुस्त होने के बाद पंचायत प्रतिनिधयों एवं ग्राम के वरिष्ठ जन से चर्चा कर क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने किया जायेगा प्रयास

इस आयोजन में विक्की साहू,टिकेश्वर साहू,बलराम साहू, पंकज साहू, मोरजध्व (मोंटू)साहू,डोमन साहू सहित ग्रामीण युवा वर्ग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित थे

इस अभिनव पहल से ग्राम के नवयुवकों में हर्ष व्याप्त है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button