अब वोटर आईडी से मोबाइल नंबर जोड़ना हुआ बेहद आसान, घर बैठे डाउनलोड कर सकेंगे ये…

नई दिल्ली:– मतदाताओं के लिए वोटर आईडी (एपिक) के साथ मोबाइल नंबर जोड़ना अब बेहद आसान हो गया है। यह पूरी प्रक्रिया घर बैठे कुछ ही मिनटों में वेबसाइट या ईसीआइनेट मोबाइल एप से पूरी की जा सकती है। मोबाइल नंबर जुड़ते ही मतदाताओं को कई महत्वपूर्ण डिजिटल सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।
यदि कोई मतदाता फार्म-6 के माध्यम से नया नामांकन करा रहे हैं और आवेदन के समय मोबाइल नंबर दर्ज करते हैं, तो नाम मतदाता सूची में शामिल होते ही लगभग 10-15 दिनों के भीतर अपना ई-एपिक (डिजिटल वोटर आईडी) डाउनलोड कर सकते हैं। प्रिंटेड वोटर आईडी डाक से पहुंचने में समय लग सकता है, लेकिन ई-एपिक तुरंत उपलब्ध हो जाता है।
मोबाइल नंबर जुड़ने के बाद मतदाता जब चाहें, जितनी बार चाहें, घर बैठे ही ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा मतदाता सूची या वोटर आईडी में नाम, पता, उम्र आदि से जुड़ी किसी भी त्रुटि को सुधारने के लिए ऑनलाइन फॉर्म-8 भरकर आवेदन किया जा सकता है।
ईसीआईनेट मोबाइल एप और वेबसाइट (electoralsearch.eci.nic.in) वेबसाइट पर पंजीकृत मोबाइल नंबर डालकर या वोटर आईडी पर बने क्यूआर कोड को स्कैन कर कुछ ही समय में अपना पोलिंग स्टेशन, बूथ नंबर और मतदाता सूची में क्रमांक की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।



