राजधानी का सेंध लेक: यहां एक ऐसा शानदार व्यू पॉइंट लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र
नवा रायपुर । नवा रायपुर का सेंध लेक एक ऐसा व्यू पॉइंट बन गया है जहां सन-सेट के समय लोगो की तादात बढ़ने लगी है। नवा रायपुर में इंटर नेशनल क्रिकेर स्टेडियम के नजदीक सेक्टर 4 में स्थित है सेंध लेक यह 200 एकड़ में फैला हुआ है।
इस लेक की खास बात ये है कि यहां से शाम को सूर्यास्त sun-set देखना एक रोमांच जैसा है ,शहर के सोर गुल से थोड़ा दूर इस पॉइंट में भीड़ बढ़ने लगातार बढ़ने लगी है अभी हालही में यहां एक मोबाइल रेस्टोरेंट भी खोला गया है। वीकेंड में यहां अच्छी खासी भीड़ जुटने लगी है ,वहींं व्यू को देखते हुए प्री-वेडिंग शूट यहां काफी हो रहा है।
इस सुंदर व्यू को अपने कैमरे में कैद करने वाले डॉक्यूमेंट्री मेकर अरविंद सोनवानी ने बताया कि इन दिनों सेंध लेक व्यू पॉइंट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। प्री-वेडिंग शूट के लिए इस डेस्टिनेशन की खूब डिमांड है ,और अनेकों युवक-युवती अपनी शादी के वीडियो यहाँ शूट करवा रहे हैं।
शहर से थोड़ी दूर होने से लोग अपने परिवार के सांथ वीकेंड में यहाँ परिवार के सांथ आउटिंग के लिए भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं।