छत्तीसगढ़

ग्राम कुम्हारी में मंत्री धनेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर गोबर खरीदी किया शुभारंभ

आरंग । ग्राम कुम्हारी मे छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षि योजना गौठान निर्माण का अवलोकन कर माननीय धनेंद्र साहू जी (पूर्व मंत्री एवं विधायक अभन्पुर) ने पूजा अर्चना कर भगवान कृष्ण एवं छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति अनावरन कर गोबर खरीदी का शुभारंभ किया ।

विधायक  साहू के गौठान निर्माण स्थल पहुँचने पर पंचायत पदाधिकारी गौठान समिति सदस्यगण महिला समूह सदस्यगण एवं ग्राम वासीयो द्वारा छत्तिस गढ़ संस्कृति के प्रतिक खुमरी पहनाकर एवं महिला समूहों द्वारा सब्जी भेट कर भव्य स्वागत किया गया।

तत्पश्चात श्री साहू ने उपस्थित ग्राम वासीयो को संबोधित करते हुए कहा की आज गाव गाव मे किसानो की फसल अवैध चराई एवं गौ माता की सुरक्षा के हमारे छत्तिसगढ़ के कांग्रेस सरकार की सोच एवं क्रियानवयंन सार्थक साबित एवं ग्रामीणों मे प्रसन्नता देखने को मिल रही है।

सरकार द्वारा गोबर खरीदी से पशुपालको मे जागरूकता एवं आमदनी के माध्यम से आर्थिक क्षेत्र मे बदलाव देखने को मिल रही है। पूरे विश्व मे अकेला एक छात्रसगढ़ राज्य है जहा गोबर खरीदकर पशुपालको एवं किसानो को गौ माताओ के प्रति आस्था लगाव को बर हावा आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश सफलता प्राप्त हो रही है।

उक्त कार्यक्रम मे डामन साहू (उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर) तेजराम साहू (सरपंच) पोखन लाल साहू (उपसरपंच) नांदेश्वर् साहू (सेक्टर प्रभारी) डॉ नंद कुमार (अध्यक्ष गौठान समिति) सतीश नारंग (सचिव) राम नारायण साहू भैय्या राम साहू बैशाखू राम साहू आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button