अंबिकापुर। बतौली थाना अंतर्गत पिछले दिनों हुए दोहरे हत्या के मामले में नाबालिग सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। विदित हो कि बतौली थाना अंतर्गत ग्राम सुवारपारा में 26 फ़रवरी को खेत के पैरावट में एक युवक और एक किशोरी का शव बरामद हुआ था।
जाँच के दौरान पुलिस को प्रथम दृषटया में हत्या का मामला प्रतीत हुआ। मृतक की पहचान दिलीप पैकरा (21) के रूप में हुई थी। इसके बाद बतौली और अंबिकापुर पुलिस की सयुंक्त टीम मामले को सुलझाने और आरोपी की तलाशने में जुट गई।
विवेचना के दौरान पुलिस ने गाँव के ही एक नाबालिग बालक सहित संतलाल (25) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने नाबालिग बालक सहित दोनों आरोपियों को जेल दाखिल किया।