रायपुर। अज्ञात कारणों से एक युवक ने बुधवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मामला राजधानी के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है, न ही मौत के कारणों का पता चला है। सूचना मिलने पर मुजगहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और पतासाजी में जुट गई है।