रायपुर पहुंची 15 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप,स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
रायपुर। प्रदेश में लगातार रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर किल्लत जारी है. हर दिन संक्रमित मरीज के परिजन मेडिकल शॉप के बाहर लंबी-लंबी कतार लगाकर रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने के लिए घंटों खड़े रहते हैं. शुक्रवार का दिन प्रदेश के लिए राहत वाला दिन रहा. 15 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप रायपुर पहुंची. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
सभी जिलों में होगा वितरण –
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर जानकारी साझा की. इंजेक्शन का इमेज शेयर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा कि- आज रेमडेसिविर के 15000 विल्स रायपुर एयरपोर्ट पहुंची. इसे सीजीएमएससी गोडाउन में स्टोरेज किया गया है. जल्द ही सभी जिलों में डिस्ट्रीब्यूशन भी चालू हो जाएगा. बता दें कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर काफी दिक्कत हो रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की केवल अस्पतालों को सप्लाई कि जाएगी.