छत्तीसगढ़
राजधानी में स्वदेशी टीका पूर्ण सुरक्षित, भय मुक्त होकर टीकाकरण करवाएं : अमर बंसल
रायपुर। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच 45 साल से ऊपर उम्र वालों का टीकाकरण जारी है। वहीं 1 मई से तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। इसमें 18 वर्ष से अधिक के युवक युवतियों को टीका लगवाया जाएगा। वहीं पार्षद अमर बंसल ने टीके के प्रति लोगों का भ्रम दूर करने का प्रयास किया है। पार्षद बंसल ने लोगों को कहा कि स्वदेशी टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टीका लगवा चुके हैं और मैं भी। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं में ना आएं। टीकाकरण अवश्य कराएं। बता दें कि पार्षद अमर बंसल ने अपने वार्ड में स्थित शिकारपुरी भवन में मुफ्त टीकाकरण अभियान चला रखा है। यहां दूसरे वार्ड के लोग भी टीका लगवा कर लाभ उठा रहे हैं।