छत्तीसगढ़
जनपद सदस्य देवराज जांगड़े के के क्षेत्र में कोरोना से बचाव हेतु किया गया किट वितरण
आरंग। रविवार को जनपद सदस्य देवराज जांगड़े अपने क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कानूनी मार्गदर्शन केंद्र(नायिका) संस्था रायपुर के द्वारा, प्लस ऑक्सिमिटर, टेम्प्रेचर थरमामीटर, भाप मशीन सेनेटाइजर, बलून,दवाई व कोरोना किट का वितरण किया गया ,साथ ही साथ, गनोद, नरियरा, बरभाठा, धमनी, सोनपरी, देवदा, छटेरा में भी कोरोना के प्रति जागरूक कर लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया,जिसमे प्रमुख रूप से जनपद सदस्य देवराज जांगड़े के साथ संस्था के अधिवक्ता राजेन्द्र बंजारे , अधिवक्ता किरण साहू व ग्राम प्रमुख लोग उपस्थित थे।