छत्तीसगढ़

गुणवत्ता विहीन निर्माधीन सड़क की शिकायत राटाकाट की ग्रामीणों ने किया SDM से

आरंग। ग्राम पंचायत राटाकाट में बन रहे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का रोड़ गुणवत्ता विहीन रोड अभी बना भी नही और उखड़ना शुरु हो गया ठेकेदार से बात करने पर बोलते है कि ठेका बिलो में लिए है ऐसे ही बनेगा रोड़ आरंग और राटाकाट के बीच बने शक्तिनाला का पुल में भी 20 एम एम गिट्टी की जगह 10एम एम गिट्टी डालकर बनाया गया है विरोध करने पर बोलते है कि दिल्ली से इंजीनियर आकर पुल को सही बनना बताया है अभी रोड का भी दिल्ली की टीम आकर सत्यापन कर देंगे डामरीकरण के नाम पर लीपापोती किया जा रहा मात्र 10 एम एम डामरीकरण किया जा रहा सरपंच द्वारा स्टीमेट मांगे जाने पर नही दिया जा रहा डामरीकरण के आलवा सी सी रोड बनाया जा रहा जो मात्र 3″इंच की ढलाई किया जा रहा रोड ठेकेदार बात करने को तैयार नही है रोड के साइड सोल्डर में मिट्टी डालेंगे बोलते है जबकि साईड सोल्डर में मुरम डालता है ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी कर रहा है और रोड बनाने के नाम पर सिर्फ लीपापोती कर गुणवत्ताहींन रोड बनाया जा रहा है जिसपर सभी ग्रामीण आक्रोशित है सही ढंग से रोड नही बना तो ग्रामीण रोड में हो रहे काम को बंद करने विवश होंगे जिसका ज्ञापन माननीय अनुविभागीय अधिकारी आरंग को और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क कार्यालय माननीय मुख्यमंत्री मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया जी को देंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button