अब छत्तीसगढ़ का यह जिला भी अनलाॅक, आज से सैलून, ठेले और सभी दुकानें खुलेंगी, लेकिन शाम 5 बजे तक
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। इससे अब तक 15 जिलों को अनलाॅक कर दिया गया है। दरअसल राज्य सरकार के अनुसार जहां भी संक्रमण दर 5 फीसदी से कम होगा, वहां लाॅकडाउन में ढील दी जाएगी। इसी क्रम में आज से अंबिकापुर को भी अनलाॅक कर दिया गया है।
कलेक्टर के आदेश के मुताबिक अब जिले के सभी प्रकार की दुकानें, शॉपिंग मॉल, ठेला-गुमटी, सुपर बाजार, फल, सब्जी, देसी शराब, शो-रूम, सैलून मंगलवार को छोड़कर सभी दिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे।
आदेश के अनुसार मंगलवार को जिले में टोटल लॉकडाउन रहेगा। हालांकि जिले में अब भी कुछ प्रतिबंध जारी रहेंगे। इनमें सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल फिलहाल बंद ही रहेंगे। इसके अलावा शादी समारोह में अब 50 लोग शामिल हो सकेंगे, लेकिन सभी को कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। वहीं अंत्येष्टि, दशगात्र जैसे कार्यक्रमों में 10 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी।
यहां मिलेगी पूरी छूट
सभी प्रकार के स्थायी-अस्थायी दुकान, शॉपिंग मॉल, ठेला-गुमटी, सुपर बाजार, फल, सब्जी, शो-रूम, सैलून सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे।
शादी समारोह में कोरोना टेस्ट कराने की अनिवार्यता के साथ 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिली है।
होटल-रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की ही सुविधा होगी। लोग सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक होम डिलीवरी ले सकेंगे।
जिले के सभी सरकारी-निजी कार्यालय 50फीसदी स्टाफ के साथ काम कर सकेंगे, लेकिन अब आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
पेट्रोल पंप, गैस एजंसियां, मेडिकल दुकानें पहले ही तरह खुलेंगे। गैस एजेंसी से टेलिफोनिक ऑर्डर या ऑनलाइन ऑर्डर के माध्यम से सिलेंडर की होम डिलीवरी दी जाएगी।
थोक माल, वेयर हाउस, कार्गो, फल, सब्जी की लोडिंग और अनलोडिंग की अनुमति रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक होगी।