Uncategorized

प्रदेश में आंधी और बिजली के चपेट में आने से 9 लोगों की हुई मौत…

उत्तरप्रदेश । के पूर्वी जिलों में जून का पहला दिन ही मौसम के लिहाज से बेहद सुहाना रहा। वाराणसी समेत पूर्वांचाल के दस जिलों में मंगलवार को अचानक काले बादल छा गए और तेज रफ्तार से हवा चली।

गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। रिश से जहां गर्मी से राहत मिली वहीं कई जिलों में नुकसान भी हुआ है। आंधी और बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। पूर्वांचल के सभी जिलों में दोपहर में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही झमाझम बारिश हुई।

तेज हवा में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए तो बारिश होने के कारण लोगों को जलभराव की समस्या से भी दो-चार होना पड़ा। वाराणसी में बारिश के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।

जौनपुर में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोरों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसे के समय दोनों किशोर आम बीनने गए थे।

वहीं, चंदौली में तीन और संतकबीरनगर में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई। महराजगंज में पेड़ के नीचे दबकर महिला की मौत हो गई। इसके अलावा बलिया, सोनभद्र समेत अन्य जिलों में बारिश से आम को काफी नुकसान हुआ है। कुछ इलाकों में जलभराव के साथ ही बिजली आपूर्ति बाधित रही। उत्तरी बिहार में सक्रिय चक्रवाती हवा क्षेत्र बना हुआ था।

इसका असर मंगलवार को पूर्वी यूपी पर दिखा। मौसम विशेषज्ञ केसी पांडेय ने बताया कि उत्तरी बिहार में 10 हजार फुट की ऊंचाई पर चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है। यह पूर्वी यूपी तक पसरा है। इस वजह से मंगलवार को मौसम का मिजाज बदल गया।

बिहार के बेतिया, रक्सौल व पश्चिमी चंपारण से लेकर गोरखपुर व बस्ती मंडल में बादल छा गए। इन जिलों में 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पूरब दिशा से हवा चली। तेज हवा के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button