राजधानी के बूढ़ातालाब में क्रूज बिल्डिंग और पर्वतनुमा लैंड स्केपिंग रहेगी आकर्षक,महापौर ने जल्द निर्माण पूरा करने दिए निर्देश
रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढ़ातालाब के द्वितीय चरण के अंतर्गत प्रस्तावित निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य प्रगति की जानकारी ली।
मौके पर पहुंचकर तकनीकी टीम को तय समयावधि में कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. 19 करोड़ की लागत से 6 माह के भीतर इस कार्य योजना को पूरा करेगा।
बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण कार्य योजना के द्वितीय चरण में क्रूज बिल्डिंग के फाउंडेशन, टो वॉल और पाथवे का कार्य प्रगति पर है। यहां प्रस्तावित पर्वतनुमा लैंड स्केपिंग पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण होगा। सौदर्यीकरण कार्य के तहत तालाब के समीप स्थल का कायाकल्प कर आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि प्रथम चरण में बूढ़ातालाब को भव्य स्वरूप देने के उपरांत रायपुर स्मार्ट सिटी लि. अब योजना के द्वितीय चरण की कार्य योजना को पूरा कर रहा है। इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के महाप्रबंधक तकनीकी एसके सुंदरानी, मैनेजर सिविल एसपी साहू, असिस्टेंट मैनेजर सिविल योगेंद्र साहू, असिस्टेंट मैनेजर सिविल नलिनी साहू उपस्थित रहीं।