क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर में चाकूबाजी, लूट के इरादे से तीन लोगों पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा चौकी के अंतर्गत ग्राम सांकरा में बीती रात लुटेरों ने 3 लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। चाकूबाजी कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सिलतरा के ग्राम संकरा क्षेत्र में लूटपाट के इरादे से 3 लोगों को चाकू मारा गया है। फैक्ट्री क्रमिक अंजनी कुमार सिंह 24 वर्ष झारखंड निवासी फैक्ट्री से काम कर लौट रहे थे।

तभी 3 बाइक सवार आकर लूटपाट के इरादे से नाकाम होने पर चाकू मार फरार हो गए। प्रार्थी मौके पर घायल हो गया। रामचंद्र यादव 52 वर्ष ट्रक ड्राइवर यूपी आजमगढ़ निवासी जो कि वर्तमान में सांकरा में निवास रत है ट्रक किनारे खड़ा कर ट्रक से उतरे तो उसे भी लूट के इरादे से चाकू मारा गया है।

साथ ही राकेश यादव उम्र 20 वर्ष बालोद को रहने वाला जो कि वर्तमान में धनेली में निवासरत है, उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया। पीड़ित को गंभीर हालत में राजधानी के मेडिशाइन अस्पताल में रेफर किया गया है। पीड़ित राकेश ने बताया कि ग्राम सांकरा के आदतन अपराधी युवराज ठाकुर ने लूटपाट के इरादे से उसे चाकू मारा है।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने अपना नाम युवराज सिंह ठाकुर उम्र 20-23 वर्ष के बीच निवासी ग्राम सांकरा बताया है। आरोपी के खिलाफ गैर जमानती धारा 294, 323 और 327 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि पीड़ित रामचंद्र यादव को भी इसी आरोपी ने चाकू से घायल किया है, जिसका उपचार अभी जारी है।

उपचार के बाद पीड़ित थाने में आगे का खुलासा करेगा। गांव वालों का कहना है कि अपराधी युवक आदतन नशेड़ी है और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है। आरोपी के ऊपर दर्जनों लूटमार के मामले दर्ज हैं। आरोपी छूटने के बाद फिर ऐसी घटना को अंजाम देते हैं। सांकरा सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद शर्मा का कहना है कि गांव में अवैध शराब, कबाड़ी की दुकान संचालित है, जिसे बंद कराने के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई हैं।

वहीं शर्मा का कहना है कि गांव में कई दुकानों पर नशीली पदार्थ का कारोबार चल रहा है, जिसकी वजह से यहां अपराधी प्रवृत्ति के लोग बेवजह घूमते नजर आते हैं। छोटे-छोटे नाबालिग बच्चे इनकी गिरफ्त में आकर चोरी और आदतन नशेड़ी बन जा रहे हैं। इसके कारण अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसके रोकथाम के लिए कई बार पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कुछ कार्रवाई नहीं हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button