एजुकेशनछत्तीसगढ़

अजीत जोगी युवा मोर्चा ने नर्सिंग छात्रों के 03 सूत्रीय मांगो कों लेकर मंत्री टी. एस. सिंहदेव कों सौंपा ज्ञापन

रायपुर। अजित जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मंत्री टी.एस. सिंहदेव जी को ज्ञापन सौपा गया

नर्सिंग छात्र छात्राओं की समस्यओं को लेकर  अमित जोगी  के निर्देशानुसार अजित जोगी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप साहू  नर्सिंग के छात्र छात्राओं की समस्या को लेकर युवा मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल जिसमे मुख्य रूप से आयुष विश्विद्यालय प्रमुख नजीब अशरफ़,तरुण सोनी ,अजय देवांगन, योगेन्द्र देवांगन,मिथलेश रात्रे,कौशल गंजीर, उषा टंडन,बेदु साहू ,प्रिया, खुशबु चंद्रकार, डोलन पूरी और नर्सिंग छात्र छात्राओं के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा  मंत्री टी.एस सिंहदेव  मुलाकात किया।

युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप साहू ने बताया कि नर्सिंग की तीन प्रमुख मांगे-

1) नर्सिंग कर रहे छात्र छात्राये 2019 से आज तक एग्जाम की फीस लेने के बावजूद भी न ही ऑफ़लाइन या ऑनलाइन एग्जाम नही लिया जा रहा है जिसे जल्द से जल्द एग्जाम कराया जाये.

2) हाल ही में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नर्सिंग स्टाफ के लिये 264 पदों का जो विज्ञापन निकाला गया है उसमें मितानिन बहनों के साथ साथ नर्सिंग के छात्र छात्रों को महत्व दिया जाये

3) कोरोना महामारी के निराकारन के लिये ड्यूटी में तीन महीनों के लिये स्टाफ नर्सो की नियुक्ति की गई थी जिसमे स्टाफ नर्सो को तीन महीने की अवधि से पहले ही पदमुक्त कर दिया गया है
जिनकी सविदा नियुक्ति की जाये

ये तीन मांगो को लेकर युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप साहू  ने मंत्री जी से मुलाकात कर मांगो से अवगत कराया तथा मंत्री  ने 20 मिनट उनकी बातें उनकी समस्याओं को सुना व तत्काल प्रभाव से डी. एम .ई संचनालय अधीक्षक व कुलपति से बात कर नर्सिंग के छात्रों की समस्याओं को हल करने को कहा

आयुष विश्वविद्यालय के प्रभारी नजीब अशरफी ने कहा कि तीन सूत्री मांगो को लेकर मंत्री  ने हमें आश्वस्त किया है की हमारी मांगे पूरी की जाएगी और मांग पूरी ना होने पर नजीब ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल भारती ,विक्रम नेताम ,सुजीत डहरिया, संजू धीवर ,अरुण सोनवानी ,त्रविन बंजारे , मिथलेश रात्रे,कौसल गंजीर आदि उपस्तिथ थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button