छत्तीसगढ़
NSUI आरंग ने महाविद्यालय के सभी छात्र -छात्राओं कों बाटे मास्क, टीका लगवाने किये अपील
आरंग। आरंग NSUI द्वारा शा बद्री प्रसाद लोधी स्नाकोत्तर शासकीय महाविद्यालय में सभी छात्र छात्रों को मास्क वितरण किया और कोरोना महामारी से बचने के लिए टीका का लगाने के लिए सभी छात्र छात्रों को जागरूक किया ।इस कार्यक्रम में आलोक शर्मा (अध्यक्ष NSUI ), अमन राजा ( सदस्य जनभागीदारी), बबलू साहू , विवेक टण्डन , गुलशन देवता , चेतन पटेल , प्रकाश निर्मलकर उपस्थित थे।