छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में एक साथ हुआ फलदार पौधों के बीज और सीड बॉल का छिड़ताव, वनमंडल रायगढ़ में लक्ष्य से दोगुना

रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में रविवार को राज्य भर में एक साथ एक ही तिथि 11 जुलाई को फलदार पौधों के बीज और सीड बॉल की बुआई के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत रायगढ़ वनमंडल के अंतर्गत आज ही लक्ष्य एक लाख सीड बॉल का दोगुना अर्थात दो लाख सीड बॉल का छिड़काव वन और वनोत्तर क्षेत्रों में सफलतापूर्वक हुआ।

इसके साथ ही 1 हजार 200 किलोग्राम फलदार पौधों के बीज का भी छिड़काव किया गया। इस संबंध में वन मंडलाधिकारी रायगढ़ डॉ. प्रणय मिश्रा ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित वन प्रबंधन समिति के सदस्यों और विभागीय अमले का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके तहत आज वनमंडल रायगढ़ अंतर्गत वन परिक्षेत्र रायगढ़ के ग्राम देलारी के सरपंच और वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष और देलारी, जिवरी एवं लाखा के परिसर रक्षकों की उपस्थिति में वहां देलारी के कक्ष क्रमांक 880 क्यू.ए. और 884 आर.एफ. में सीड बॉल एवं बीज का छिड़काव किया गया।

इसी तरह रायगढ़ रेंज अंतर्गत के वन प्रबंधन समिति एकताल और नवागांव, सामारूमा ग्राम तुमिडीह, घरघोड़ा रेंज के प.स.वृत्त कुडुमकेला, पुरी, कोसमघाट और कया और खरसिया रेंज के बिंजकोट आदि ग्रामों और वन के विभिन्न भागों में सीड बॉल और फलदार पौधों के बीज का छिड़काव सफलतापूर्वक किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button