रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ .प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किए हैं। इस परीक्षा के लिए 54260 छात्रों का पंजीयन हुआ था। इसमें से 54046 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए । इनमें 92 परीक्षार्थियों के रिजल्ट विभिन्न कारणों से रोके गए हैं। शेष 53993 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 50037 है। 92.67 प्रतिशत इस बार का रिजल्ट रहा। 3956 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए। यह कुल घोषित परीक्षा परिणाम का 7.33 प्रतिशत है। छात्र अपने परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट http://www.sos.cg.nic.in पर देख सकते हैं।



