राजधानी में दूसरे की जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने वाले गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना अंतर्गत धोखाधड़ी का नया मामला प्रकाश में आया है। आरोपितों ने पाटीदार भवन के पास खाली पड़ी जमीन के मालिक का फर्जी आधार कार्ड और जमीन का दस्तावेज बनाकर एक करोड़ 54 लाख रुपये में बेचने के लिए सौदा कर दिया। राजेश गिदवानी ने आरोपित को 25 लाख रुपये बयाना दे दिया, लेकिन उन्होंने जब किसानों का आधार कार्ड चेक किया तो पता चला कि आधार कार्ड में तीनों किसानों की उम्र एक है।
इस पर उन्हें शक हुआ और खमतराई पुलिस में आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। खमतराई पुलिस धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। खमतराई पुलिस के मुताबिक बाबा गेलाराम नगर, देवपुरी निवासी राजेश गिदवानी की पाटीदार भवन गली के पीछे एसएसडी प्लाइवुड नामक फैक्ट्री है। फैक्ट्री के सामने 22,000 वर्ग फुट का खाली प्लाट है। उस प्लाट को बेचने के लिए आरोपित विजय सिसोदिया पिछले पांच-छह सालों से आकर उनसे संपर्क कर रहा था।
फरियादी राजेश गिदवानी ने जब जमीन के बारे में जानकारी ली तो उसने जमीन तीन अलग-अलग किसानों की होने की बात कही। उसके बाद फरवरी माह में आरोपित विजय सिसोदिया, राजीव दत्ता और राजकुमार साहू जमीन का कागजात लाकर फरियादी को दिखाया। आरोपितों द्वारा दिखाए गए कागजात में भूमि स्वामी का नाम झाडू राम, पुनऊ और कोंदा के दर्ज था।
कागजात देखकर राजेश जमीन लेने के लिए तैयार हो गए और 20 मार्च, 2021 को तीनों आरोपितों ने किसानों को लाकर जमीन का 700 रुपये वर्गफीट में विजय सिसोदिया व राजीव दत्ता द्वारा सौदा तय कर दिया। जमीन का इकरारनामा 50 रुपये के स्टाम्प पेपर पर राजेश के पिताजी नवलराय गिदवानी के नाम से कर दिया गया। इस दौरान राजेश ने बयाना के नाम पर नकद और चेक के माध्यम से 25 लाख रुपये दे दिया। खमतराई पुलिस ने इस मामले में आरोपित विजय सिंह, राजीव दत्ता, झाडू राम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी के आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।