चरणजीत सिंह चन्नी होंगे इस शहर के नए मुख्यमंत्री, हरीश रावत ने ट्वीट कर दी जानकारी
पंजाब । के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर स्थिति साफ हो गई है। पार्टी इंचार्ज हरीश रावत ने ट्वीट करके चन्नी के सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने की जानकारी दी। चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए सीएम होंगे। पहले बताया गया था कि फैसला थोड़ी देर में हो जाने की संभावना है। सुखजिंदर सिंह रंधावा का पंजाब के नया सीएम बनना तय हो जाने के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू माना जा रहा है।
बताया जाता है कि कांग्रेस विधायकों की बैठक में सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम पर सहमति हो गई और उनका नाम आलाकमान को भेज दिया गया । दूसरी ओर, कुछ टीवी चैनलों के अनुसार सिद्धू समर्थक कई विधायक उस होटल में पहुंच गए हैं जहां पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश राव व पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रुके हुए हैं। एक और मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से पार्टी प्रभारी व पर्यवेक्षकों से मिलने पहुंचे हैं।
वीडियो कांन्फ्रेंसिंग से भी सोनिया गांधी को विधायक दल के फैसले के बारे में बता दिया गया। अभी कांग्रेस की ओर से अधिकृत रूप से कोई घोषणा की गई है, लेकिन पंजाब कांग्रेस की ओर से राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है। पंजाब के नए कैबिनेट में दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं।
हरीश रावत ने राज्यपाल से मुलाकात का वक्त मांगा
पंजाब में सियासी उथल-पुथल के बीच कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा है। जानकारी के मुताबिक राज्यपाल ने उन्हें शाम साढ़े 6 बजे का समय दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उससे पहले कांग्रेस नए मुख्यमंत्री का नाम तय कर सकती है। खबर ये भी है कि नए मुख्यमंत्री को आज ही शपथ दिलाई जा सकती है, क्योंकि कल से श्राद्ध पक्ष शुरू हो रहा है।
अरुणा चौधरी और भारत भूषण आशु बनाए जा सकते हैं उपमुख्यमंत्री
कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार राज्यपाल के समय किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं मांगा गया है बल्कि जिस भी व्यक्ति के नाम को कांग्रेस हाईकमान मुख्यमंत्री के रूप में मंजूरी देगी उसके लिए मांगा गया है। शाम के 6:30 बजे का समय मिला है। राजभवन में पांच गाड़ियां अंदर जा सकेंगी।