छत्तीसगढ़

ब्लाक कांग्रेस कमेटी के मासिक बैठक में शामिल हुये मंत्री डॉं. डहरिया , 31 नवयुवक कांग्रेस में हुये शामिल

आरंग। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण व शहर द्वारा आयोजित मासिक बैठक दिनांक 06 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार को सतनाम भवन आरंग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया विशेष रूप उपस्थित रहे तथा साथ में जिलाध्यक्ष उधोराम वर्मा व प्रदेश महामंत्री व रायपुर जिला प्रभारी राजेन्द्र साहू की भी उपस्थिति रही।

सर्व प्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा में मल्यार्पण कर नमन किया गया तत्पश्चात् कोरोना काल में मृतक कांग्रेसजनों कार्यकर्ताओं को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।आज मासिक बैठक में ब्लाक एवं शहर कांग्रेस कमेटी की नई गठित कार्यकारिणीयों का परिचय दिलाते हुए डॉं. डहरिया नवगठित समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं ज्ञापित किये। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की समस्त महत्वपूर्ण योजनाओं को गांव-गांव तक प्रचार-प्रसार हेतु कार्यकर्ताओं की क्या भागीदारी होनी चाहिए इसके लिए हमने शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे गांव के गोठन का गठन, सुगम सड़क योजना के अंतर्गत युवाओं को ई-पंजीयन के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना, प्रत्येक स्कूलों में शिक्षा के समुचित प्रबंधन के लिए शाला विकास प्रबंधन समितियों का गठन, गांव एवं शहर स्तर पर सभी समाज के लोगों के लिए सामाजिक भवन का निर्माण कराया गया तथा विधानसभा क्षेत्र आरंग में तीन नगर पंचायत गठन कर कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गयी तथा स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। इसी के साथ ही कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के झूठ एवं दुष्प्रचार तंत्र को बेनकाब करने हेतु सचेत रहने के निर्देश दिये।

बूथ स्तर पर बूथ कमेटी का गठन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी एवं नवगठित कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों को आव्हान किया गया। इस अवसर पर ग्राम मालीडीह के 31 नवयुवकों ने हरि बंजारे एवं हिरेश चंद्राकर के नेतृत्व में संगठन के समक्ष संकल्प कर कांग्रेस में शामिल हुए।

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष कोमल सिंह साहू, शहर अध्यक्ष भारती देवांगन, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष खिलेश देवागंन, नगर पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष नरसिंह साहू, मंगलमूर्ति अग्रवाल, हदय जांगडे, चंदशेखर चंद्राकर, भूषण साहू, गौरव चंद्राकर, के साथ नगर पालिका पार्षद एल्डरमेन, सरपंच, पंच, जिला के समस्त कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button