बलरामपुर। जिले में देर रात रेत तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही नायाब तहसीलदार विनीत सिंह की टीम पर माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह से नायाब तहसीलदार व उसकी टीम जान बचाकर वहां से निकली। घटना में कोई हताहत नहीं हुई लेकिन नायाब तहसीलदार की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र के त्रिशूली गांव के पास का है। जहां आधी रात रेत की धड़ल्ले से तस्करी की जा रही थी। जिसकी सूचना नायाब तहसीलदार को मिली थी। इस पर नायाब तहसीलदार व उनकी टीम बीती रात कार्रवाई करने के लिए गए थे। इस दौरान रेत तस्करों ने नायब तहसीलदार और उनकी टीम पर हमला कर दिया। वहीं मौके पर अधिकारी ने भागकर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार जहां पर रेत खनन का काम हो रहा है उसकी सीमा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगी हुई है जिसके कारण रेत माफियायहां से रेत लेकर फरार हो जाते है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



