क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में जुआड़ियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 58 लोग गिरफ्तार

बलोदा बाजार। जिले में अवैध जुआ सट्टा पर रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्रमांक 734,736,741,742,744,745,749,750,752,754,755/2021 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपीगण

शिवनाथ पैंकरा पिता त्रिभुवन पैंकरा उम्र 28 निवासी परसाभदेर चरौटी
आवेश पैंकरा पिता गुमान सिंह उम्र 30 निवासी परसाभदेर चरौटी
सालिक राम निषाद पिता गणेश राम उम्र 26 वर्ष निवासी परसाभदेर चरौटी
मेघनाथ पिता गुमान सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी परसाभदेर चरौटी
हेमकुमार कुर्रे पिता पंचराम कुर्रे उम्र 27 वर्ष निवासी खोरसीनाला पनगांव
गोवर्धन मानिकपुरी पिता हिराधा मानिकपुरी उम्र 38 वर्ष निवासी परसाभदेर चरौटी
हरी पटेल पिता सुदर्शन पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी पनगांव
दीपक विश्वकर्मा पिता हरी विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी पनगांव
रोहित जांगड़े रविशंकर जांगड़े उम्र 30 वर्ष निवासी पनगांव
लखेपाल कुर्रे पिता बुधारू कुर्रे उम्र 42 वर्ष निवासी पनगांव
मुकेश जांगड़े पिता राजकुमार जांगड़े उम्र 27 वर्ष निवासी पनगांव
ईश्वर पटेल पिता बहुर सिंग पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी पनगांव
राजेश जांगड़े पिता रूपराम जांगड़े उम्र 36 वर्ष निवासी पनगांव
हीरा पटेल पिता जहोर सिंग उम्र 30 वर्ष निवासी पनगांव
नरोत्तम घृतलहरे पिता फुलदास उम्र 38 वर्ष निवासी छुईहा मालगुजार
तिलेश घृतलहरे पिता रामेश्वर उम्र 20 वर्ष निवासी छुईहा मालगुजार
आकाश टण्डन पिता रामलखन उम्र 18 वर्ष निवासी छुईहा मालगुजार
चंद्रकुमार घृतलहरे पिता पिताम्बर उम्र 38 वर्ष निवासी छुईहा मालगुजार
अजय मलाकी विपिन मलाकी उम्र 28 वर्ष निवासी छुईहा मालगुजार
प्रदीप चतुर्वेदी पिता संतराम उम्र 45 वर्ष निवासी करमदा
राजकुमार वर्मा पिता खिलावन वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी करमदा
मोहित निषाद पिता शत्रुहन उम्र 27 वर्ष निवासी करमदा
ईश्वर प्रसाद वर्मा पिता रामेश्वर वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी करमदा
मनीष पाल पिता हेतराम उम्र 29 वर्ष निवासी बोरसी थाना भाठापारा ग्रामीण
सोमकुमार साहू पिता भारत उम्र 24 वर्ष निवासी नवागांव थाना भाठापारा ग्रामीण
टेकराम ध्रुव पिता मंशाराम उम्र 38 वर्ष निवासी कुकुरदी
श्याम कुमार यादव पिता गोपाल यादव उम्र 20 वर्ष निवासी रिसदा
राजा साहू पिता राघव साहू उम्र 20 वर्ष निवासी रिसदा
ओमप्रकाश ध्रुव पिता दशराम उम्र 28 वर्ष निवासी रिसदा
विष्णु साहू पिता बाबुलाल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी रिसदा
राजू चेलक पिता दुखवा चेलक उम्र 20 वर्ष निवासी सेम्हराडीह
जगत वर्मा पिता कामता वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी रिसदा
नीलश्याम वर्मा पिता कलेश्वर वर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी रिसदा
परदेशी राम चेलक पिता दुलरवा चेलक उम्र 32 वर्ष निवासी सेम्हराडीह
चुड़ामणी साहू पिता खेदा साहू उम्र 22 वर्ष निवासी रिसदा
भानूप्रसाद वर्मा पिता रामकिशन उम्र 33 वर्ष निवसी रिसदा
ज्वाला बंजारे पिता शुभाउ राम उम्र 21 वर्ष निवासी भाठागांव
अमित घृतलहरे पिता सोनूराम उम्र 35 वर्ष निवासी भाठागांव
मौसम मनहरे पिता पटवारी मनहरे उम्र 24 वर्ष निवासी भाठागांव
रिंकू भारती पिता कमल भारती उम्र 19 वर्ष निवासी भाठागांव
श्रीधर ध्रुव पिता रामलाल ध्रुव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गैंतरा
कमलेश रजक पिता गुहन रजक उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम गैंतरा
ओंकार चतुर्वेदी पिता सुन्दरलाल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सकरी
रिकेश्वर वर्मा पिता जीवनलाल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सकरी
संतराम साहू पिता बुधारू राम उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सकरी
पुरनलाल यादव पिता उदेराम उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम सकरी
परदेशी धींवर पिता दाउराम उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सकरी
नंदुराम धींवर पिता भुरूराम उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम सकरी
पुरूषोत्तम चेलक पिता भागचंद चेलक उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मेढ
दयाशंकर चेलक पिता आशाराम चेलक उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मेंढ
लक्ष्मण टण्डन पिता कुलसिंग टण्डन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मेंढ
सोहनलाल निषाद पिता उमेंद राम निषाद उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मेंढ
लोकेश वर्मा पिता शत्रुहन लाल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम पौंसरी
राखीराम औधेल्या पिता गंगुराम उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम पौंसरी
योगेश वर्मा पिता नंदकुमार वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पौंसरी
लीलू यादव पिता जोहन यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पौंसरी
सुमंत रजक पिता आभोराम रजक उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पौंसरी
परशु औधेल्या पिता प्रहलाद उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पौंसरी मामला इस प्रकार है कि थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में बढ रहे जुआ सट्टा को रोकने का निर्देश का कड़ाई से पालन करते हुए थाना सिटी कोतवाली के प्रभारी श्री विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली के स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्र के लगभग कई जगहों पर दबिश देकर जुआ रेड की कार्यवाही किया जिसमें एक सप्ताह के भीतर कुल 11 जुआ एक्ट की कार्यवाही कर 58 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरणों में कुल 30870रूपये जप्त किया गया है। उपरोक्त्5 कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के समस्त स्टाफ का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button