कोरासी राज देवांगन समाज की प्रथम बैठक सम्पन्न
आरंग। रायपुर जिला के अंतर्गत कोरासी राज देवांगन समाज गठन के बाद प्रथम बैठक ग्राम कोरासी के बाजार चौक में आयोजित हुआ ।
इस कार्यक्रम के मुख्यतिथि के रूप में परस देवांगन महासचिव छग देवांगन समाज ,ईश्वर देवांगन अध्यक्ष जिला देवांगन समाज ,खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग बबिता किशोर बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत कोरासी थे ।
कार्यक्रम की शुरआत माता परमेश्वरी प्रतिमा में आरती गायन ,श्रीफल भेंट कर किया गया ।
इसके बाद मुख्यतिथि का स्वागत सम्मान किया गया ।
बतादे कि कोरासी राज देवांगन समाज मे लगभग 17 गांवों के देवांगन समाज के अध्यक्ष सदस्य बड़ी संख्या में बैठक में भाग लिया ।
बैठक में कोरासी देवांगन राज समाज के विकास के लिए संगठन विकास के साथ पदाधिकारीओ का विस्तारीकरण किया जाएगा आने वाले समय मे युवा प्रकोष्ट में गांव गांव से युवॉ को समाज से जोडकर आगे समाज के लोगो के जीवन को ऊँचा उठाने का कार्य किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में को सफल बनाने में संत राम देवांगन अध्यक्ष कोरासी राज देवांगन समाज सचिव मोहन देवांगन ,कोषाध्यक्ष मनोहर देवांगन,सहसचिव सोहन मीडिया प्रभारी अर्जुन देवांगन,महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सदस्यों, के साथ 17 गांवों के देवांगन समाज के अध्यक्ष सचिव व सैकड़ो की संख्या में देवांगन समाज के सदस्य मौजूद रहे ।