बाना में चल रहे श्रीमद भागवत कथा में आज होगा महा भंडारा
आरंग। जनपद पंचायत आरंग के अधिनस्त ग्राम पंचायत बाना में भगत राम साहू द्वारा श्रीमद्भागवत पुराण कथा का आयोजन किया गया है।इस अवसर डॉ गोविंद साहू एवं अनिल सोनवानी प्रतिनिधि सभापती जनपद पंचायत आरंग पूर्व सरपंच अछोली करमा सह प्रभारी नशा मुक्ति अभियान छ ग शामिल होकर भगवताचार्य से आशीर्वाद लेकर पूरे आरंग विधानसभा क्षेत्रवासियों की सुख-शांति की कामना किये।
क्षेत्रवासियों और आने वाले युवा नौजवानों की नशा पान से दूर रहने की अपील की, साथ ही साथ इसी प्रकार भागवत कथा की सार बातों में सत्य के मार्ग में चलने की प्रेरित किया। इसी बीच कथा स्थल में हजारों की तादाद में बैठे श्रद्धालुओं का अभिवादन किया, उन्होंने कहा आगे कहा कि , इसी प्रकार का कथा पुराण होते रहे यह हमारी संस्कृति और पौराणिक रीति रिवाज हमारे भारत देश ऋषि-मुनियों का देश है और जिस गांव में भागवत कथा का यज्ञ या गांव में किसी प्रकार की पूजा पाठ होती है तो उससे गांव की समृद्धि उन्नति और गांव वालों को विकास की दिशा प्रगट होती है और प्रगति होती*।
वहीं आज बुधवार को महा भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं को शामिल होने की अपील किया है।