छत्तीसगढ़

नई राजधानी प्रभावित किसानों का मंत्री रविंद्र चौबे के कक्ष में चले 3 घण्टे बैठक का क्या निकला निष्कर्ष ? जाने अभी…

नवा रायपुर । नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के तत्वावधान में “सत्याग्रह ” के रास्ते पर पिछले 43 दिन से चल रहे ‘किसान आन्दोलन’ का असर होते दिखाई दे रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुये एस डी एम द्वारा लिखित में बैठक की सूचना किसान संघर्ष समिति को दिया।

समिति अध्यक्ष रूपन लाल चन्द्राकर अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि तीन सदस्यीय कैबिनेट मंत्रीयों की गठित “कमेटी ” के अध्यक्षता मंत्री रवीन्द्र चौबे, प्रभारी मंत्री जिला रायपुर ,मंत्री मोहम्मद अकबर , स्थानीय विधायक व नगरीय प्रशासन मंत्री डा• शिव कुमार डहरिया , धनेन्द्र साहू अभनपुर विधायक, सौरभ कुमार कलेक्टर रायपुर, रायपुर एस पी , अय्यास तम्बोली मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन आर डी ए के साथ किसान आन्दोलन के प्रतिनिधि मंडल के सात सदस्य रूपन लाल चन्द्राकर( अध्यक्ष ), कामताप्रसाद रात्रे (सचिव), ललित यादव ( कार्यकारिणी अध्यक्ष), फूलेश बारले ( कोषाध्यक्ष ), विनोद भाई( सलाहकार), आनंद राम साहू (सरंक्षक), गिरधर पटेल (प्रवक्ता ) के साथ महानदी मंत्रालय भवन मंत्री रवीन्द्र चौबे के बैठक कक्ष में सोमवार को शाम 6 बजे से बैठक सम्पन्न हुआ ।

बैठक लगभग 3 घण्टे तक चला जिसमें आदेशित निर्णयों पर बिन्दु वार सहमति/ असहमति पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया ।

जिसमें शांति पूर्वक सुना व समझा गया शासन प्रशासन अपना पक्ष रखा ,किसान अपना पक्ष रखा गया और आगामी बैठक 17 फरवरी-2022 को पुनः महानदी मंत्रालय भवन में बैठक का तिथि तय किया गया ।

जिस पर किसान प्रतिनिधि मंडल द्वारा सहर्ष स्वीकार किया।
आन्दोलन स्थल पर पहुंच कर उपस्थित सभी जन समुदाय से चर्चा उपरांत जब तक शासन प्रशासन स्तर से लिखित व धरातल पर दिखाई नहीं देता तब तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

43वें दिन के किसान आन्दोलन को रूपन लाल चन्द्राकर अध्यक्ष, कामताप्रसाद रात्रे, फूलेश बारले कोषाध्यक्ष, ललित यादवकार्यकारिणी अध्यक्ष, गिरधर पटेल प्रवक्ता, सुजीत घिदौडे सरपंच संघ अध्यक्ष नवा रायपुर, कु• धनेश्वरी पटेल द्वारा मंच संचालन, आनंद राम साहू, विनोद भाई, दिवाकर जांगडे सरपंच छतौना, छन्नू कोसरे सरपंच कयाबाधां, लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर, भागीरथी साहू, विमला पटेल, सावित्री विश्वकर्मा, राजकुमार पटेल, लुकेश्वर साहू, कुलेश्वर वर्मा, हरिप्रसाद तिवारी, दौलतराम चन्द्राकर, पवन साहू, दुकालू सिन्हा, चंद्र विजय मारकन्डे सरपंच रीको, सीमा रईस बांधे सरपंच बरौदा, तिलक साहू पलौद, इंद्र राम पण्डेल, कु• नेहा साहू, रमशीला साहू, राजकुमार जांगडे प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी साथी नवरतन कुर्रे रायपुर, ओमप्रकाश कुर्रे रायपुर, हिमानी यादव, बबला यादव , बलराम साहू, रिंकी कोशले, सुषमा गिलहरे, महंत रिखीदास, लक्ष्मी चन्द्राकर बसंती (अंजनी)यादव, नवा रायपुर गावों के सरपंच गण, उप सरपंच गण व समस्त पंचगण विकास टण्डन जनपद सदस्य प्रतिनिधि व युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष माखन कुर्रे जिला पंचायत सदस्य , ओमप्रकाश साहू प्रदेश अध्यक्ष छ•ग• पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ रायपुर, दादा वीरेन्द्र पाण्डेय, खेलन साहू, दुर्गापाल,सुशील कुमार निमर्लकर, श्री मति त्रिवेणी निमर्लकर नरियरा जांजगीर चापा (के•एस•के•महानदी कम्पनी भूमि विस्थापित किसान) आदि द्वारा सम्बोधित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button