इस जिले में जब मुख्यमंत्री ने धावक बनकर लगाई दौड़, छत्तीसगढ़ को दिया पहला फीफा एप्रूव्ह सिंथेटिक फ़ुटबाल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रैक
जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ को पहला फीफा एप्रूव्ह सिंथेटिक फ़ुटबाल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रैक का तोहफा दिया। सीएम ने यहां पहुंचकर इसका उदघाटन किया। का उद्गघाटन। बता दें, जगदलपुर प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम के फ़ुटबाल मैदान को फ़ीफ़ा ने अंतरराष्ट्रीय मानक का प्रमाण-पत्र जारी किया है।
सीएम ने यहां मुख्यमंत्री ने प्रियदर्शिनी स्टेडियम में 44 करोड़ 54 लाख से अधिक राशि के 19 विकास कार्य का लोकार्पण और 11 करोड़ 88 लाख से अधिक राशि के 08 विकास कार्य का शिलान्यास किया।
सीएम भूपेश इस दौरान यहां धावक बन कर ट्रैक पर भी दौड़े साथ ही फुटबॉल का भी लुत्फ़ लिया।
बस्तर में ग्रास रूट लेबल पर सामुदायिक फुटबॉल को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए ओडिशा भुवनेश्वर की आर्डोर फुटबॉल अकादमी, बस्तर जिला फुटबॉल संघ तथा बस्तर जिला प्रशासन के बीच एमओयू किया गया। इससे बस्तर के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक उपलब्ध हो सकेंगे।