मुख्यमंत्री आज इस जिले के टाटामारी क्षेत्र को कई विकास कार्यों की देंगे सौगात
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल आज कोण्डागांव जिले के टाटामारी क्षेत्र को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।
आपको बता दे कि जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री आज टाटामारी में पूर्वान्ह 10.30 बजे मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के उपरांत विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे और इस क्षेत्र को विकास की कई सौगाते देंगे। मुख्यमंत्रीपूर्वान्ह 11.35 बजे टाटामारी से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 12.25 बजे रायपुर लौट आएंगे।
टाटामारी रेस्टॉरेंट लोकार्पण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान केशकाल के निकट टाटामारी रेस्टॉरेंट का लोकार्पण किया।टाटामारी रेस्टॉरेंट के सनसेट पॉइंट से मुख्यमंत्री ने लिया प्रकृति के मनोरम दृश्य का नजारा।रेस्टॉरेंट के सनसेट पॉइंट पर बैठ कर मुख्यमंत्री ने ब्लू टी, पिंक टी और अंनत मूल टी का स्वाद लिया।