छत्तीसगढ़

आगामी शिक्षा सत्र के लिए शिक्षा अधिकारियों ने बैठक के माध्यम से जारी किए निर्देश

आरंग। शुक्रवार को बीआरसीसी भवन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग एन पी कुर्रे एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा के संयुक्त निर्देशन में आरंग विकासखंड के 48 संकुल समन्वयक के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आलोक चांडक एवं दिनेश शर्मा की भी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर मध्यान भोजन स्व सहायता समूह संचालन संबंधी निर्देश, शिक्षक व्यवस्था समाप्ति एवं कार्यमुक्त प्रतिवेदन विषयक, स्कूलों में निर्माण कार्य प्रगति एवं वर्तमान स्थिति की जानकारी, तथा यू डाइस एंट्री 12 जून तक पूर्ण करने हेतु निर्देश के साथ-साथ आगामी सत्र प्रारंभ होने के पहले स्कूल की साफ सफाई व स्वच्छता हेतु निर्देश, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण एवं गणवेश संबंधी व्यापक चर्चा कर निर्देश जारी किए गए, बी ई ओ कुर्रे ने स्पष्ट कहा की बच्चों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है अतः जर्जर भवन में उन्हें न बैठाए और समस्या की तुरंत जानकारी दे साथ ही शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु भाषाई एवं गणितीय कौशल पर टिप्स देते हुए प्रशासनिक कसावट की बात कहते हुए उन्होंने सभी संकुल समन्वयक गणों को निर्देशित किया की सजगता एवं समन्वय के साथ कार्य करें ।

 

इस अवसर पर सभी समन्वयक गण यथा जितेंद्र शुक्ला, हरीश दीवान, नेत्र चंद्र जोशी, प्रहलाद शर्मा ,ओमकार वर्मा, सुरेंद्र चंद्र सेन, दीपक दुबे, रोशन चंद्राकर ,नूतन मांडले, शेख मोहम्मद, होरी लाल पटेल, प्रफुल्ल मांझी, विजय देवांगन, अनिल चतुर्वेदी,, कुसुमलता कुर्रे आदि एवं एमडीएम प्रभारी घनश्याम रात्रे, विष्णु वर्मा, शिक्षक अरविंद वैष्णव किशोर शर्मा, धनंजय साहू आदि की भी उपस्थिति रही ।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button