शंकर नगर चौक में मंत्री बंगले के नजदीक गिरा पेड़, कार आई चपेट में, लंबा ट्रैफिक जाम, व्यवस्था बहाल करने में जुटा प्रशासन…
रायपुर। राजधानी रायपुर में सुबह से शंकर-नगर-चौक-में-मंत्रीक-रुक कर बारिश हो रही है। इस बीच रायपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है।
दोपहर 3:00 बजे अचानक जोरदार बारिश होने लगी इससे राज्य अतिथि गृह पहुना के ठीक सामने वाली सड़क पर एक पेड़ गिर गया। पेड़ के गिरने की वजह से लंबा ट्रैफिक जाम इस सड़क पर हो गया। आपको बता दें कि यह घटना भगत सिंह चौक शंकर नगर चौक के बीच भारत माता चौक के पहले हुई है।
घटना के दौरान पेड़ के नीचे खड़ी एक कार दब गई। कार में चालक भी मौजूद था। हालांकि की पिछली सीट पर कोई नहीं बैठा था जिसकी वजह से कोई जान- माल की हानि नहीं हुई है। बता दें इस घटना में चालक को कोई चोट नहीं आई है मगर कार का पिछला हिस्सा चकनाचूर हो गया है।
इसके बाद निगम की टीम लगातार पेड़ को काटकर वहां से हटाने में लगी हुई है ताकि रास्ते को क्लियर किया जा सके और ट्रैफिक को जाने दिया जा सके। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस और आला अफसर भी मौजूद है और ट्रैफिक को बहाल किया जा रहा है।