कोरबा
जिले में बंद पड़े एक पावर प्लांट की गगनचुंबी चिमनी चंद सेकंड में हुई जमींदोज
कोरबा। जिले में बंद पड़े एक पावर प्लांट की गगनचुंबी चिमनी चंद सेकंड में जमीदोज हो गई. विशाल चिमनी देखते ही देखते ढेर हो गई. कंपनी पर कर्ज बढ़ने के कारण संयंत्र को बंद करना पड़ा था. आज इस संयंत्र के एक चिमनी को डिस्मेंटल कर दिया गया. दरअसल कोरबा के छुरीकला गांव के समीप वंदना पावर प्लांट स्थापित किया गया है.
साल 2008-9 में लगभग 700 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण किया गया था, जिसमें 1050 मेगावाट क्षमता वाला संयंत्र स्थापित करने की योजना थी. पहले चरण में 35 मेगावाट की एक इकाई स्थापित की गई थी, लेकिन 4 माह के अंदर ही यूनिट बंद हो गई. कंपनी पर कर्ज बढ़ता गया, जिसके कारण संयंत्र को बंद करना पड़ा. यहां दो चिमनिया बनाई गई थी, जिसमें से एक चिमनी को डिस्मेंटल कर दिया गया है.