गोढ़ी – सिवनी मार्ग में मोटरसाइकिल से शराब बेचते हुये पुलिस के हत्थे चढ़ा कोचिया
रायपुर। समझाईश के बाद भी अवैध शराब बिक्री से बाज न आने वाले ग्राम पिपरहट्ठा के शराब कोचिया 29 वर्षीय भूपेन्द्र वर्मा आत्मज मनहरण उर्फ भुरु वर्मा को ध्यानाकर्षण के कुछ घंटे बाद ही मंदिरहसौद थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा के निर्देश पर बीती रात ए एस आई विनोद सिंह के अगुवाई में गये थाना अमला ने गोढ़ी – सिवनी मार्ग पर सिवनी मोड़ में मोटरसाइकिल में शराब रख बेचते रंगे हाथ धर दबोचने में सफलता हासिल कर ली । आरोपी के पास 40 पौव्वा शराब मिला । आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के अपराध के लिये आरोपी को गिरफ्तारी कर मोटरसाइकिल डीलक्स सी जी 04 एल टी 8050 को जप्त कर लिया गया ।
ज्ञातव्य हो कि इस सड़क मार्ग पर गोढ़ी के सीमा क्षेत्र में आने वाले धान उपार्जन केन्द्र के ठीक सामने एक होटल के पास नजदीकी ग्राम पिपरहट्ठा के शराब कोचिया पिता – पुत्र द्वारा शराब व गांजा बेचने की शिकायत काफी अरसे से थी । इसकी वजह से सिवनी का माहौल अशांत होने के साथ-साथ राहगीरों को होने वाले परेशानियों को देखते हुये ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों के समझाईश को भी अनदेखा करने की ओर क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा का ध्यानाकर्षण कतिपय जागरूक ग्रामीणों ने कराया था । बीते कल बुधवार को सिवनी पहुंचे श्री शर्मा को सरपंच पुरुषोत्तम धीवर ने थाना अमला के जानकारी में लाने के बाद भी कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद होने व बिक्री स्थल गोढ़ी की सीमा मे आने की जानकारी दी थी । इस पर श्री शर्मा ने गोढ़ी के सरपंच गोपाल धीवर से मुलाकात कर सिवनी के ग्रामीणों के भावनाओं का सम्मान करते हुये इन असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने पहल करने का आग्रह किया था । इसके तुरंत बाद ही श्री धीवर ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप प्रभावी कार्यवाही का अनुरोध किया था । इधर श्री शर्मा ने भी थाना प्रभारी से इसके सहित आसपास के नजदीकी ग्रामों में चल रहे असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने का आग्रह किया था । इसके कुछ ही घंटों बाद सक्रिय अमला ने घेराबंदी कर आरोपी को शराब सहित धर दबोचने में सफलता हासिल कर ली । सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने इस त्वरित सफल कार्यवाही के लिये थाना प्रभारी सहित अमला को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये जारी अन्य असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने ठोस कार्यवाही का आग्रह किया है । साथ ही सिवनी के ग्रामीणों के भावनाओं का सम्मान करते हुये थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपने के लिये गोढ़ी सरपंच गोपाल धीवर व सहयोग के लिये श्री शर्मा का आभार व्यक्त किया है ।