
रवि कुमार तिवारी,
भैंसा। ग्राम भैंसा मे संचालित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल जो शिक्षा और संस्कार के लिए जाना जाता है जहाँ अन्य स्कूल की अपेक्षा यहां अधिक बच्चों को भर्ती किया जाता है ताकि शिक्षा के साथ संस्कार भी बच्चों को मिल पाए पर संसाधनों या सुविधा की कमी के कारण यहां के स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर घर से स्कूल तक की अवागमन पूरी कर रहे है।
मिली जानकारी अनुसार आज शाम 4 बजे ज़ब स्कूल की छुट्टी हुई तो पिकअप गाड़ी में बच्चों को ठूंस ठूंस कर भरा गया था जिससे 12-15 वर्ष के स्कूली बच्चे गाड़ी के पीछे लटकते झूलते हुए आवागमन कर रहे है जो जानबूझकर दुर्घटना को आमंत्रण है ज्ञात हो की भैंसा क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही बहुत बढ़ गयी है और आये दिन सड़क पर अनेक दुर्घटना हो रही है जबकि सरस्वती शिशु मंदिर भी रायपुर – बलौदा मुख्य मार्ग पर स्थित है जिस पर हर सेकंड अनेक भारी वाहन रफ्तार से चलती रहती है वही स्कूल प्रशासन और पालकगण की अनदेखी कहे या जानबूझकर अप्रिय घटना को न्योता दे रहे।
अतः इस खबर के माध्यम से समस्त पालक गण व स्कूल प्रशासन को संज्ञान में लेकर बच्चों के लिए उचित व्यवस्था और सावधानी पूर्वक संरक्षण में बच्चो को आवागमन के साधन की उपलब्धता करवाये और इस तरह की लापरवाही पूर्ण कार्य पर शीघ्र प्रतिबंधित करें, जिससे बच्चे सुरक्षित हो और भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना घटे खबर के माध्यम से पालकों से भी आग्रह है की अपने बच्चे के सुरक्षित आवागमन पर अपना ध्यान दे साथ ही गाड़ी मालिक और ड्राइवर को भी इस ओर ध्यान आकर्षित करें।