भरतपुर – मनेंद्रगढ़ – चिरमिरी

उद्घाटन समारोह में महिला जनपद अध्यक्ष का अपमान, निराश होकर बैठ गई जमीन पर

मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ जिले में पुल के उद्घाटन समारोह के दौरान आदिवासी महिला जनपद अध्यक्ष ने उपेक्षा का आरोप लगाया। मंच पर जगह नहीं मिली तो वह जमीन पर बैठ गई। जनपद अध्यक्ष ने कहा कि, आदिवासी होने के कारण मुझे अपमानित किया जा रहा है। मिली जानकारियों के अनुसार, मनेन्द्रगढ़ जिले के कोडगी पुल के उद्घाटन समारोह के दौरान आदिवासी महिला जनपद अध्यक्ष ने उपेक्षा का आरोप लगाया। खड़गवां जनपद अध्यक्ष सोनमती उर्रे ने सांसद ज्योत्सना महंत के सामने अपना दर्द बयां किया। इस दौरान जब उन्हें मंच पर जगह नहीं मिली तो वह जमीन पर ही बैठ गईं। फिर उनके पद की गरिमा को समझते हुए वहां उपस्थित अधिकारीयों ने उन्हें मंच पर जगह दी।

इसके बाद आदिवासी महिला जनपद अध्यक्ष ने अपनी बात रखी और बोली कि आदिवासी होने के कारण मुझे अपमानित किया जा रहा है। यहां पर मुझे कोई भी नहीं पहचानता, न तो नाम से और न ही चेहरे से। खैर मुझे इससे कोई मतलब नहीं है मगर कम से कम मेरे पद का तो सम्मान किया जाना चाहिए। लेकिन मुझे इस तरह के कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाता है। ऐसा ही अन्य आदिवासी नेताओं के साथ भी होता है। आखिर कब तक हमारा इस तरह से अपमान किया जाएगा। मैं क्षेत्रिय भ्रमण से वापस लौट रही थी तभी एक कांग्रेस कार्यकर्त्ता मुझे यहां पर लेकर आएं हैं। यहां पर जितने भी अधिकारी-कर्मचारी हैं वे मुझे नहीं पहचानते हैं। क्या मैं आदिवासी महिला हूं, इसलिए हमारा अपमान किया जा रहा है। हम इस तरह के अपमान को आखिर कब तक सहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button