आरंगछत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय पंच दिवसीय रामायण समारोह में शामिल हुए भाजपा नेता श्याम नारंग 

आरंग। भैसा समीपस्थ ग्राम भंडारपूरी में जागृति मानस मण्डली एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित राज्य स्तरीय पंच दिवसीय रामायण समारोह भाजपा जिला महामंत्री रायपुर ग्रामीण श्याम नारंग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जहां सर्वप्रथम भगवान श्रीराम चन्द्र जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई व गांव व पूरे क्षेत्र वासियों के लिए ख़ुशहाली के लिए कामना मांगी वही राम कथा का रसपान करने सैकड़ो लोगो की भीड़ उमड़ी हुई थी,

जिसमेअतिथि के रूप में शामिल भाजपा नेता श्याम नारंग जी ने अपने उतबोधन में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम आज के आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि कण-कण में श्री राम बसते हैं और भारत महर्षियों की भूमि है। भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे। उन्होंने कुशल राजा, आज्ञाकारी पुत्र, अनुकरणीय भाई एवं न्याय शासक का एक ऐसा आदर्श स्थापित किया है, जिसके बगैर राम राज्य की स्थापना संभव नहीं थी। उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर की कथा सुनने से मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं,

 

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष द्वारिका गुरु, उपाध्यक्ष आसकुमार धीवर ,कोषाध्यक्ष संतोष धीवर, उपकोषाध्यक्ष श्यामलाल साहू, सचिव हुमन साहू,उपसचिव हीरालाल मुंगेरिया संचालक सेवाराम व्यास कमल लेखापाल रामनारायण सारथी, सूचनाकर्ता कुंभकरन साहू प्यारेलाल धीवर, भुनेश्वर सारथी, सालिक राम साहू,रामकुमार यादव,कृष्णमूर्ति, अजित सारथी, लोकेश धीवर,परमेश्वर साहू , तिज राम धीवर,लवकुमार धीवर,डॉ मनोज धीवर,झुमुक साहू ,राजेन्द्र साहू, अश्वनी धीवर,पूनाराम साहू, श्याम सुन्दर धीवर, रामलाल धीवर, दुलरावा साहू , डाँ उत्तन खंडे,तिरिथ यादव, के साथ ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button