
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज भी तांडव मचाएगा मानसून, इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अब प्रदेश में ठंड ने भी दस्तक देना शरू कर दिया है। धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड के बीच छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों में आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बलौदाबाजार, मुंगेली समेत 30 जिलों में आंधी, बिजली गिरने और तेज हवा के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक सक्रिय है, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। सरगुजा जिले में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है जिससे सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है।
किस दिन होगी मानसून की विदाई
मौसम विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालकों को धीमी गति से चलने और आवश्यक सावधानी बरतने का निर्देश दिया है ताकि दुर्घटना की आशंका कम हो सके। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यदि अगले 5 से 7 दिनों तक हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी नहीं होता है तो इस बार मानसून की विदाई लगभग 20 अक्टूबर के आसपास ही हो पाएगी।