छत्तीसगढ़भरतपुर – मनेंद्रगढ़ – चिरमिरी

भरे मंच पर विधायक पटवारी की लगा दी क्लास,, कहा 10-10 हजार रुपये घूस मांगते हो, शर्म नहीं आती

मनेंद्रगढ़ । “10-10 हजार रूपये मांगते हो, शर्म नहीं आता है, सस्पेंड करवा दूंगा, 10 साल नौकरी नहीं मिलेगी, जाओ यहां से, मुंह मत दिखाना”…चिरमिरी विधायक विन जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक विनय जायसवाल भरी मंच पर पटवारी पर भड़कते दिख रहे हैं। वीडियो में पटवारी से विधायक कहते दिख रहे हैं कि

तुम्हारी शिकायत आयी है, तुम 10-10 हजार रुपये मांग रहे हो ग्रामीणों से, शर्म नहीं आती है तुमको , क्या झूठ बोल रहे हैं वो लोग, कौन बोला पैसा लेने के लिए मैडम बोली… कौन बोला, क्या मैं बोला हूं.. सबका जाकर पैसा वापस करो, मैडम इस पर कार्रवाई करवाईये तत्काल, समझ में नहीं आता तुमको, किसान है, सारे मेहनत करने वाले लोग, झूठा शिकायत कैसे करेंगे, मैं गया हूं वहां, गरीब आदमी झूठा शिकायत करेगा। पटवारी हो, पटवारी जैसा रहो, अगर किसी ने शिकायत किया कि घूस मांगते हो, तो छोड़ूंगा नहीं, 10 हजार रुपये मांगे तो, शर्म आता है, कितना कमाते हैं ये लोग, जो पैसा मांगते हो। जाकर सबका पैसा वापस कराना, सस्पेंड करा दूंगा, बता रहा हूं, 10 साल में नौकरी नहीं पाओगे, जाओ यहां से, शक्ल मत दिखाओ यहां…

मामला जनपद पंचायत खड़गवां के समुदायिक भवन में पट्टा वितरण कार्यक्रम का है, जहां मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल भी पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से लिखित शिकायत की। पटवारी पर 10-10 हजार रूपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया, जिसके बाद मनेंद्रगढ़ विधानसभा जिला एमसीबी के विकास खण्ड मनेंद्रगढ़ में ग्राम मंगोरा. नारायणपुर, भौता, छिपछीपी, बंजी बुंदेली में पदस्था पटवारी सुदामा साहू की विधायक ने भरे मंच में क्लास लगा दी। मनेंद्रगढ़ विधायक ने कड़ी फटकार लगाई और मौके पर उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती नयन तारा सिंह तोमर को तत्काल कड़ी कार्यवाई के निर्देश दिए ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button