AAP सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह राज्यसभा से निलंबित

नई दिल्ली। राज्यसभा में AAP के दो सांसदों पर गाज गिरी है। AAP सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। विशेषाधिकार की रिपोर्ट आने तक राघव चड्ढा निलंबित रहेंगे। वहीं, संजय सिंह को अगले सत्र तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में राघव चड्ढा पर अन्य सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर और राजयसभा में फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है। बीजेपी ने आप सांसद पर यह आरोप लगाया है।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने AAP सांसद संजय सिंह को निलंबित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “…मुझे इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजना फायदेमंद लगता है… 24 जुलाई 2023 का निलंबन आदेश वर्तमान सत्र से आगे भी जारी रह सकता है जब तक कि परिषद को विशेषाधिकार समिति की सिफारिश का लाभ नहीं मिल जाता।”