रायपुर । जिले में अभी बरसात थमे एक सप्ताह भी बीता नहीं है कि गंगरेल से डिस्चार्ज बढ़ाने की मांग शुरू हो गया है । बीते कल अभनपुर क्षेत्र के विधायक व पूर्व सिंचाई मंत्री धनेन्द्र साहू द्वारा मांग किये जाने के बाद आज बंगोली सिंचाई उपसंभाग के अधीन आने वाले सिंचाई पंचायतों के पूर्व अध्यक्षों व सरपंचों ने सिंचाई पानी की आवश्यकता के मद्देनजर गंगरेल से डिस्चार्ज बढ़वाने की मांग जल संसाधन मंत्री रविन्द् चौबे से की है ।
ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष असमान वर्षा के चलते किसानों को खरीफ खेती में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । अत्यधिक बरसात वाले क्षेत्र में किसानों को दोबारा – तिबारा बोनी करना पड़ रहा है तो रोपाई व धान के चलाई में भी तकलीफ हो रही है । खेती का खर्च इस शुरूआती दौर में ही बढ़ गया है । कम वर्षा वाले क्षेत्र के किसानों की मांग पर गंगरेल का पट पहले ही खोला जा चुका है पर अब अत्यधिक बरसात की वजह से रोपाई व चलाई कार्य के चलते खेत में पानी जमा न रख पाने के लिये विवश किसान भी बीते एक सप्ताह से बरसात थम पाने की वजह से खेती के लिये सामयिक पानी की आवश्यकता को देखते हुये गंगरेल से महानदी मुख्य नहर में पानी का डिस्चार्ज बढ़ाने की मांग करने लगे हैं । किसानों की मांग के परिपेक्ष्य में सिंचाई पंचायतों के पूर्व अध्यक्षों व पंचायत प्रतिनिधियों ने विचार विमर्श पश्चात गंगरेल से पानी का डिस्चार्ज बढ़वाने की मांग करने का निर्णय ले जल संसाधन मंत्री चौबे से गंगरेल से पर्याप्त डिस्चार्ज बढ़वाने की मांग की है । सिंचाई पंचायत के अध्यक्ष रहे गोविंद चंद्राकर , थानसिह साहू , हिरेश चंद्राकर , प्रहलाद चंद्राकर , धनीराम साहू , भारतेन्दु साहू , तुलाराम चंद्राकर , चिंताराम वर्मा , योगेश चंद्राकर , मनमोहन गुप्ता , भूपेन्द्र शर्मा आदि सहित सरपंच नंदकुमार यादव , रुपेन्द्र वर्मा , लिना विक्की वर्मा , हेमंत चंद्राकर , बिरसिंह वर्मा , धनाजिक चंद्राकर , ललिता कौशिक पाटिल , दाऊराम बंजारे , लक्ष्मी राजू सारथी , जनक यदु आदि ने चौबे से डिस्चार्ज बढ़वाने की मांग करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में चौबे को ज्ञापन सौंप ध्यानाकर्षण कराने का दायित्व रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे टेकारी सिंचाई पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा को सौंपा गया है ।