घर में परिवार सो रहे थे, इधर चोरों ने किया हाथ साफ, नकदी सहित लाखों रूपए के जेवर पार…

कोरबा। जिले के उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरईडीह में पिछली रात चोरों ने कारनामा किया। एक मकान को निशाने पर लेने के साथ यहां से नगदी रकम और आभूषण पार कर दिए। चोरों के द्वारा नजदीक में ही एक जगह अलमारी फेंक दी है। पुलिस और डॉग स्क्वायड के द्वारा यहां का जायजा लिया गया। इस मामले में आगे की जांच पड़ताल जारी है।
बता दें कि ग्राम सरईडीह में कृषि कार्य से जुड़े सुखलाल कंवर के यहां पिछली रात चोरी की यह घटना हुई। भोजन करने के बाद कंवर परिवार शयन कक्ष में सो रहा था। मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने मकान को निशाना बनाया और आलमारी को क्षति पहुंचाने के साथ नगदी राशि व सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए। मकान मालिक ने बताया कि लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान इस घटना में हुआ है।
पीड़ित ने चोरी की घटना सुचना पर पुलिस पहुंची जिसके द्वारा मौके का जायजा लिया गया। ग्रामीण क्षेत्र में बड़े स्तर पर हुई चोरी को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने डाग स्क्वायड को भी यहां भिजवाया। ट्रेनर सुनील गुप्ता ने मौके पर स्नेफर डॉग की सेवाएं ली। बताया गया कि इसके माध्यम से कई अहम जानकारी प्राप्त हुई है। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्जकर जांच पड़ताल तेज कर दी है।