भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर एशिया कप के सुपर-4 राउंड में लिया प्रवेश
एशिया कप 2023 भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर एशिया कप के सुपर-4 राउंड में प्रवेश कर लिया है. नेपाल की टीम ने पहले खेलने के बाद 230 रन बनाए थे, लेकिन भारतीय पारी के दौरान बारिश होने लगी और फिर करीब दो घंटे मैच रुका रहा. इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम लगा और भारत को 23 ओवर में 145 रनों का रिवाइज्ड लक्ष्य मिला. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 21वें ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 74 और शुभमन गिल ने 67 रन बनाए. दोनों मैच जिताकर ही वापस लौटे. इस तरह भारत ने नेपाल को 10 विकेट से धूल चटाई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 2023 एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पहुंच गई है.
टीम इंडिया ने जीता मैच
एशिया कप में भारत ने नेपाल को 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में रोहित शर्मा ने 74 और शुभमन गिल ने 67 रनों की पारी खेली है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सुपर 4 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
रोहित और गिल के बीच 100 की साझेदारी
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 70 गेंदों पर शतकीय साझेदारी की है। टीम इंडिया अपने सलामी बल्लेबाजों के कारण इस मैच में काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 101/0