खरोरा/रिपोर्टर रवि कुमार तिवारी। परिक्षेत्र साहू संघ बुढेरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 7 अगस्त को बुढेरा में संपन्न हुआ। जिसमे सर्व प्रथम समाज की कुलदेवी मां कर्मा की पूजा अर्चना कर पधारे हुए अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन कर प्रारंभ किया गया।
सभी अतिथियों ने समाज को और संगठित कर आगे बढ़ाने की नसीहत दी। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि श्री मति अनिता शर्मा विधायक धरसिवा ने बधाई देते हुए, कहा की समाज को संगठित कर समाजहित में कार्य किया जाय। नए पदाधिकारियों को जो अवसर मिला है उसे निभाना होगा। व्यक्ति के जीवन में एक अवसर जरूर मिलता है। जिसका सदुपयोग करना चाहिए।
नई टीम से आग्रह है कि समाज हित में कार्य करें। सहज और सरल रहे। जो पदाधिकारी जितना झुकेगा, उतना आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने कहा कि न्याय प्रणाली को लेकर कहीं भी विध्वंस न हो इस बात का ख्याल रखें। दंड को क्षमता के अनुरूप ही लें। न्याय प्रणाली में सुधार होगा तो, लोग स्वमेव आर्थिक सहयोग के लिए आगे आयेंगे। समाज का हर व्यक्ति दिन में एक बार परिवार के साथ में भोजन जरूर करे। जिससे समाज संस्कारिक होगा। विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने मनी राम साहू की नई टीम को बधाई दी।
जिला साहू संघ के अध्यक्ष देव नाथ साहू ने कहा कि विश्वास है कि आपने जो शपथ ली है उसके अनुरूप कार्य करेंगे। समाज की संस्कृति को आगे बढ़ाना है। साहू समाज एक विचारधारा है। तहसील अध्यक्ष पोषण साहू ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा। जिससे हम समाज को अलग मुकाम पर ले जाएंगे। वरिष्ठजनों का सदैव मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष मनी राम साहू, उपाध्यक्ष किशन साहू, महिला उपाध्यक्ष श्रीमति मेनुका साहू, ( संरक्षक) रामाधार साहू( वरिष्ठ) उपाध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ,सुरेश साहू (सचिव), नरेंद्र साहू (कोषाध्यक्ष),पूनम साहू (अंकेक्षक) दशरथ लाल साहू ( सह सचिव), आसकरण साहू (संगठन सचिव ),पूरन लाल साहू (संयुक्त सचिव) ,देवानंद साहू (समाज सेवा ) ने शपथ ली। इस अवसर पर तहसील के समस्त पदाधिकारी व सभी परीछेत्र अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, व युवा की टीम उपस्थित रहा l
मुख्य अतिथि के द्वारा शेड बनाने हेतु 5 लाख की घोषणा भी किया गया।