राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए तारीख तय, आयोजन की तैयारी के लिए अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
रायपुर
राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक गीत, नृत्य, खेल और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का मजा लोग ले सकेंगे।आयोजन को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। छत्तीसगढ़ के युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच देने, सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने और उनकी प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से यह राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2022- 23 का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें करीब 2500 महिला एवं पुरुष कलाकार भाग लेंगे।38 विधाओं में 18 से 40 और 40 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए दो वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। युवा उत्सव में सांस्कृतिक विधाओं में हिंदुस्तानी- कर्नाटक शैली में शास्त्रीय गायन, सितार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृदंगम, हारमोनियम, गिटार, शास्त्रीय नृत्य-मणिपुरी, ओड़िसी, भरतनाट्यम, कत्थक, कूचीपूड़ी के साथ-साथ पारंपरिक सुआ नृत्य, पंथी नृत्य, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिया लोक नृत्य, राउत नाचा के रंग देखने मिलेंगे।
पारंपरिक खेलों में फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़-चाल, रॉक बैंड (राज्य स्तर पर ) के साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति को उजागर करने पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी व्यंजन पर आधारित फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी लोक कला एवं संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, पारंपरिक एवं आदिवासी शैली से संबंधित विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता भी होगी।युवा उत्सव की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने शुक्रवार को सभी संबंधित अफसरों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश भी दिए।