आरंगछत्तीसगढ़पॉलिटिक्स
Trending

आरंग में भाजपा पर बरसे भूपेश बघेल, कहा-प्रदेश में भाजपा के पास कोई विश्वास के लायक नही,इसलिए मोदी की गारंटी लाए है..

 

  • मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने कहा- पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष में,पूरे 90 सीट जीतेंगे
  • हजारों की संख्या में आये आमजनों ने कहा “भूपेश है तो भरोसा है,कका अभी जिंदा है”

आरंग। गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरंग में चुनावी आमसभा को सम्बोधित किया।मुख्यमंत्री ने आरंग प्रत्याशी और मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया का प्रचार करते हुए जनता का आशीर्वाद मांगा।हजारों की संख्या में सभा स्थल पहुँचे क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने वाली भाजपा के पास अब छत्तीसगढ़ में कोई भरोसेमंद नही है इसलिए ये मोदी गारंटी लाए है।लेकिन प्रदेश की जनता सब समझ चुकी है।पहले चरण में कांग्रेस की एकतरफा जीत होगी और दूसरे चरण में भी कांग्रेस की लहर चलेगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोरोना के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन में कोरोना को भगाने के नाम पर देश की जनता से थाली और ताली बजाई, कोरोना तो भागी नही उल्टा बार-बार वापस आते रही।केंद्र सरकार की अड़चनों का बाद भी हमने अपना वादा पूरा किया।उन्होंने कहा कि मेरे अन्नदाता प्रसन्न रहे इससे बढ़कर मेरे लिए कुछ नही।मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भी हमला किया उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने 15 साल तक पूरे प्रदेश को ठगने का काम किया।भाजपा को चुनाव के समय ही बोनस की याद आती है बाद में भूल जाते है। छत्तीसगढ़ के संसाधनों पर भाजपा की बुरी नजर है।इस बार कांग्रेस सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी।3200 रुपये प्रति क्विंटल में धान की खरीदी होगी।

वही आरंग से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने आमसभा में आई भीड़ का स्वागत करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।डॉ.डहरिया ने कहा कि इस बार पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष में है।छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों को जितना है।कांग्रेस ने दो साल कोरोना काल के बाद भी भाजपा के 15 साल की अपेक्षा अधिक कार्य किये है।कांग्रेस से प्रदेश के हर वर्ग के लोग खुश है,आगे भी इनकी खुशहाली हमारी जिम्मेदारी है।डॉ.डहरिया ने आरंग की जनता से मिल रहे प्यार और आशीर्वाद के लिए आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button