
बिलासपुर। जिले में आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने शहर को हिला कर रख दिया है। कई हिस्सों में पेड़ों के गिरने, खंभों के झुकने और तारों के टूटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जबड़ा पर और ईरानी मोहल्ले के बीच नाले के पास स्थित कबाड़ी दुकान के सामने पेड़ तारों पर गिर गया, जिससे बिजली का खंभा झुक गया। बिजली विभाग को व्यवस्था ठीक करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है और अब तक सरकंडा के जबड़ापारा में बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी है।
शहर में आई तेज आंधी और बारिश ने लोगों को दहशत में ला दिया। जबड़ा पर और ईरानी मोहल्ले के बीच नाले के पास कबाड़ी दुकान के सामने कमरे के ऊपर लकी तारों पर पेड़ गिर गया। पेड़ इतना भारी था कि तारों के साथ पूरा खंभा नीचे झुक गया। बिजली विभाग के लोग अब तक खंभे को सीधा नहीं कर पाए हैं और तारों की मरम्मत भी अधूरी है। नीचे गिरे तार बता रहे हैं कि ये तूफान बिजली विभाग को भी हिला कर रख गया।
बिलासपुर में आसमानी आफत ने कहर बरपा दिया है। तेज तूफान और मूसलाधार बारिश ने शहर को पूरी तरह हिला दिया। जबड़ा पर और ईरानी मोहल्ले के बीच नाले के पास एक कबाड़ी दुकान के सामने पेड़ तारों पर आ गिरा। पेड़ की ताकत इतनी ज्यादा थी कि बिजली का खंभा भी झुक गया। विभाग की टीमें मौके पर जुटीं हैं, लेकिन अब तक बिजली बहाल नहीं हो सकी है।
बिलासपुर में तूफान और बारिश ने ऐसा तांडव मचाया कि पूरा शहर थम गया। जबड़ा पर और ईरानी मोहल्ले में पेड़ों के गिरने से तार और खंभे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली विभाग की मशक्कत के बावजूद खंभे को सीधा नहीं किया जा सका है। नीचे गिरे तार और झुके खंभे गवाही दे रहे हैं कि ये तूफान सिर्फ पेड़ नहीं गिरा गया, बिजली विभाग को भी झकझोर गया।