छत्तीसगढ़
भानसोज में परमानंद जांगड़े के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का निकला जनसंपर्क बदलाव यात्रा

आरंग। रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा आरंग विधानसभा के ग्राम भानसोज में परमानंद जांगड़े के नेतृत्व में जनसंपर्क बदलाव यात्रा निकाला गया ।
इस दौरान गणमान्य जनों ने आत्मीय अतिथि सत्कार कर दिल छू लिया। गणमान्य जनों से आशीर्वाद लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने अरविंद केजरीवाल की गारंटी को जन जन तक पहुँचाने जनसंपर्क किया।
इस बदलाव यात्रा में भुनेश जांगड़े, विक्की टंडन, जितेन्द्र टंडन, संजय टंडन, डोमार सिंह भारद्वाज, तुषार भारती, धर्मेंद्र गिलहरे, भावेश मांडले, देवेन्द्र बंजारे, विश्वनाथ महिलांग, पवन साहू, ईश्वरीय बांधे, ललित साहू, चुडामणी बंजारे, राहुल भारती, हिराधर लहरी, यशवंत बंजारे, दिनेश मनहरे, ईश्वर पाटिल, ज्ञानदास बांधे, बिच्छी, , फागू साहू आदि साथियों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।