Uncategorized

भारत माता मॉडल स्कूल में वार्षिक परिणाम की हुई घोषणा 

रिपोर्टर हेमन्त साहू।

दंतेवाड़ा भारत माता महिला जागरण समिति किरंदुल द्वारा संचालित भारत माता मॉडल स्कूल के वार्षिक परिणाम की घोषणा की गई है

आपको बता दे कि भारत माता मॉडल स्कूल एक ऐसे समय में संचालित हुआ था जब किरंदुल मे नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए किसी भी प्रकार की नर्सरी स्कूल संचालित नहीं थी भारत माता मॉडल स्कूल सन 1989 में प्रारंभ किया गया था

1989 एक ऐसा समय था जब किरंदुल शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही पीछे था नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए नर्सरी क्लास कहीं भी संचालित नहीं थी ऐसे समय में भारत माता मॉडल स्कूल का सपना लिए 7 महिलाओं ने आगे कदम बढ़ाया जिसमें 1 जयश्री श्रीवास्तव 2 श्रीमती अंजलि नाग 3 श्रीमती कृष्णा नेताम 4 श्रीमती अंजलि ध्रुव 5 श्रीमती इला नेताम 6 श्रीमती गिरिजा ठाकुर इन्होंने स्कूल का सपना देखा और उसे आगे लेकर चलना प्रारंभ किया

इस स्कूल में महिलाओं के लिए प्रौढ़ शिक्षा आरंभ किया गया जिसमें लगभग अब तक 2500 से अधिक महिलाओं ने इसका फायदा लिया और आज वह पढ़ लिखकर अपना जीवन यापन कर रही है

भारत माता मॉडल स्कूल 1992 में 4 जगह पर अपनी संस्थाएं खोलकर लगभग 450

बच्चों को शिक्षा दे रही थी और 25 शिक्षक इस संस्था में कार्यरत थे जो बच्चों को शिक्षा देने का कार्य करते थे।

सुबह के समय बच्चों को शिक्षा दिया जाता था वहीं शाम को महिलाओं को शिक्षा दिया जाता था

इस तरह भारत माता महिला जागरण समिति द्वारा संचालित भारत माता मॉडल स्कूल अब 34 वर्ष पूर्ण कर शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल बना हुआ है

अब की स्थिति में कुछ परेशानियों की वजह से भारत माता मॉडल स्कूल इस वक्त 2 जगह संचालित है और अभी 12 शिक्षिकाएं इसमें अपनी सेवा प्रदान कर रही है।

वर्तमान में 120 बच्चे इसमें शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं

भारत माता मॉडल स्कूल के द्वारा वर्ष में बच्चों एवं महिलाओं को विकास के लिए और खासकर बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए फैंसी ड्रेस योग कक्षाएं ड्राइंग और वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है

वहीं महिलाओं के लिए भी प्रतियोगिताएं रखी जाती हैं

वर्ष में एक बार विद्यालय के द्वारा बच्चों को मनोरंजन के लिए पिकनिक की भी व्यवस्था की जाती है  यह स्कूल जब से संचालित हुआ है 1989 से तब से अब तक प्रिंसिपल का कार्यभार संभाल रहे हैं एस आर नाग एवम समिति की अध्यक्षा श्रीमती अन्जली नाग

यह एक बहुत ही हर्ष का विषय है कि इसी स्कूल से प्रौढ़ शिक्षा में पड़कर कुछ महिलाएं आज भी इसी स्कूल में अपनी सेवाएं दे रही हैं

अब इस स्कूल में शिक्षक के रूप में सेवा देने वाली महिलाएं  मान कुमारी प्रधान  फुलेश्वरी विश्वकर्मा  रतनी मांडवी  अरुणाचार्य सीता यादव गायत्री बघेल दयावती यादव प्रतीक्षा यादव सरिता साहू शांति सवार अनीशा उइके ललिता यादव इन सभी के द्वारा अब यह स्कूल फल फूल रहा है।

इस वार्षिक परिणाम की घोषणा के अवसर पर( संविधान की कलम से ) पत्रकार संघ को विशेष आमंत्रित कर सदस्यों के द्वारा परीक्षा परिणाम और पुरस्कार वितरण किया गया

इस अवसर पर संविधान के कलम से पत्रकार संघ जिला दंतेवाड़ा के महासचिव किशोर कुमार रामटेके, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता कार्य समिति सदस्य हेमंत कुमार साहू उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button