
आरंग। विगत दिनों हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव मे श्रीमती चेतन टेकचंद साहू ने अपने प्रतिद्वंदी वर्तमान सरपंच श्रीमती उषा देवी साहू को 113 मतों से पराजित करते हुए जीत हासिल किये एवं ग्राम पंचायत देवरी के सबसे युवा महिला सरपंच निर्वाचित हुई। श्रीमती चेतन टेकचंद साहू नें जीत का श्रेय देवरी के जनता जनार्दन युवा सियान महिला सबके सहयोग के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किए।





