आरंग : राजधानी से लगे ग्राम पंचायत नरदहा में माताओं ने अपने बच्चों के दीर्घायु और खुशहाली के लिए विधि-विधान पूर्वक माता हलषष्ठी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा।
हलषष्ठी के अवसर पर माताओं ने अपने बच्चों की खुशहाली और दीर्घायु के लिए सुबह से ही नियमों का पालन करते हुए उपवास रह कर अपने अपने मोहल्लों में एकत्रित होकर माता हलषष्ठी की विधि-विधान और उत्साह पूर्वक पूजा अर्चना कर माता को प्रसन्न करने का प्रयास किया, ताकि माता उनकी मनोकामना पूर्ण करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान करें। अंत में पसरा चांवल के भोग को ग्रहण करने के बाद अपनी उपवास तोड़ते हुए पूजा अर्चना समाप्त किया।
स्थानीय जनप्रतिनिधि अनिल टंडन ने बताया कि गाँव के लोहरा भाटा बजरंग चौक इंद्रा चौक बाजार चौक नया बस्ती शिव चौक महामाया चौक सतनाम मोहल्ला आदि जगह पर जाकर माता- बहनों को हलषष्ठी की शुभकामनाये दी। इस अवसर पर नीलकंठ साहू, सुभम साहू, ताराचंद साहू,पवन निर्मलकर ,रमेश साहू ,भूपेंद्र धीवर और राजेश धीवर रहे।।