सिर्फ तुलसी ही नहीं, बल्कि मंजरी भी है कमाल की, नहीं होने देती धन की कमी जानें इसका ये प्रयोग…
नई दिल्ली : हिंदू अनुयायियों के घर में तुलसी का पौधा विशेष रूप से पाया जाता है। साथ ही तुलसी की सुबह-शाम पूजा-अर्चना भी की जाती है। इससे साधक पर देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है। तुलसी के साथ-साथ उसकी मंजरी के भी स्वास्थ्य पर काफी लाभ देखने को मिलते हैं। कई लोग तुलसी में मंजरी आने पर उसक छटाई कर देते हैं, लेकिन हम आपको इस मंजरी के कुछ ऐसे चमत्कारी उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने जीवन में लाभ देख सकते हैं।
नहीं होगी धन की कमी
तुलसी की मंजरी को एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या फिर उस स्थान पर रख दें, जहां आप धन रखते हैं। इस उपाय को करने से आपकी तिजोरी कभी भी खाली नहीं होगी। इसी के साथ आप अपने पर्स में मंजरी को रख सकते हैं। इससे भी साधक की धन संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
शुक्रवार के दिन करें ये उपाय
शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है। ऐसे में इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें मंजरी जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति के लिए धन आगमन के योग बनने लगते हैं।
गुरुवार का उपाय
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने के लिए उत्तम माना गया है। वहीं विष्णु जी को तुलसी भी अति प्रिय है। ऐसे में आप गुरुवार की पूजा में विष्णु जी को तुलसी की मंजरी चढ़ा सकते हैं। माना जाता है कि इस उपाय को करने से साधक का रुका हुआ धन उसे वापस मिल सकता है।
दूर होगी विवाह की अड़चन
यदि अनेक प्रयासों के बाद भी आपके विवाह में अड़चन आ रही है, तो इसके लिए मंजरी के ये उपाय आपके काम आ सकता है। इसके लिए दूध में तुलसी की मंजरी मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऐसा करने से जल्द ही जातक के लिए शादी के योग बनने लगते हैं।